Blogger Template by Blogcrowds

नए साल में बाघ का आतंक

दुधवा नेशनल पार्क से भागे दो आतंकी बाघों में से एक ने गाजीपुर जनपद में हड़कंप मचा दिया है। समाचार-पत्रों और न्यूज चैनलों के मुताबिक एक बाघ ने जहां वन-विभाग के अधिकारियों, प्रशासनिक वर्ग और पुलिस की नाक में दम कर रखा है, वहीं आम नागरिकों में दहशत का माहौल व्याप्त है। गंगा और कर्मनाशा के बीच के कई गांवों के लोगों ने इस बाघ को देखा है जो अब तक कई जानवरों को अपना ग्रास बना चुका है। यही नहीं वह खुशीराम यादव नाम के एक व्यक्ति को भी मारकर खा गया। लहुआर, बहादुरपुर,तियरीं, दरौली होते हुए वह बाघ गंगा किनारे से जनपद चंदौली में प्रवेश कर चुका है। चंदौली जिले के घानापुर तहसील में चक्रमण करते हुए उस बाघ ने अमादपुर के पास एक नीलगाय और एक कुत्ते को मारकर अपनी भूख शांत की। यही नहीं उस बाघ ने गंगा किनारे कई एकड़ अरहर की फसल को रौंद कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। कुल मिलाकर ज़मानियां और चंदौली में उस बाघ ने ग्रामीणों और बस्तीवालों में दहशत का मौहाल कायम कर दिया है।

1 comments:

गाजीपुर वाला बाघ तो कैमूर के जंगलों से आया बताया जा रहा है !

8 January 2009 at 18:39  

Newer Post Older Post Home